ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- विद्युत मंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभागों कुनिहार, पट्टा बरौरी, सायरी, भूमती, बलेरा, जयनगर, डुमैहर, अर्की,(बातल,मंज्याट, माँजू,खनलग,रौड़ी,पलोग,जावड़ा,घ्याना,राहु,जलाना व साथ लगते सभी गांव) शालाघाट के सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति 8 जून और 10 जून 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33 के. वी.एचटी लाइन कुनिहार से भूमती के निर्माण हेतु बाधित रहेगी।

यह जानकारी अर्की मंडल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता इंजीनियर देवेंद्र कौंडल ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।




