संजय अवस्थी ने डाईट सोलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने आज ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं अन्य को पुरस्कृत किया।


पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में वर्ष 2019-21 के प्रारम्भिक शिक्षा डिप्लोमा में पूजा प्रथम, दिव्या शर्मा द्वितीय तथा शुभम मितल तृतीय, प्रारम्भिक शिक्षा डिप्लोमा के वर्ष 2020-22 में आंचल गुप्ता प्रथम, विभरण शर्मा द्वितीय तथा आरती गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।


पर्यावरण दिवस 2022 पर आयोजित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में किरण एवं समीर प्रथम, मनोज एवं शिवानी द्वितीय तथा भूमिका एवं एकांश तृतीय स्थान पर रहे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2023 पर आयोजित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में ओरबिंदो हाउस की भूमिका, कार्तिकेय एवं दिपशिखा प्रथम, एपीजे कलाम हाउस के आंचल चौहान, करिशमा एवं प्रतिभा तथा विवेकानंद हाउस के आशीष, साहिल एवं अनुज द्वितीय तथा टैगोर हाउस के पारस कुमार, सूरज एवं समीर तृतीय स्थान पर रहे।
प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में टैगोर हाउस के संजीव, नीतिका एवं कविता प्रथम, विवेकानंद हाउस के किरण, भावना एवं रोहित द्वितीय तथा एपीजे कलाम हाउस के रजत, सचिन एवं मनोज तृतीय स्थान पर रहे।
पर्यावरण दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रिया पहले, अंजना दूसरे तथा सतीश तीसरे स्थान पर रहे।


आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभरण शर्मा प्रथम, अंजना द्वितीय तथा ममता तृतीय स्थान पर रही।
रंगोली प्रतियोगिता, 2022 में एपीजे कलाम हाउस के आरती गुप्ता, पूजा, अंकिता तथा कांता पहले, टैगोर हाउस के भानू, नीलम, अर्चना कश्यप तथा पुष्पा दूसरे तथा विवेकानंद हाउस के आंचल गुप्ता, कुसुम वर्मा, युक्ता एवं रंगीता तीसरे स्थान और ओरबिंदो हाउस की रूचि, रक्षा, वनिता तथा प्रीति तीसरे स्थान पर रही।
05 नवम्बर, 2022 को मतदाता जागरूकता अभियान पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में नीलम, शिवानी कंवर तथा मोनिका विजेता रही।
प्रथम मार्च, 2023 को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में टैगोर हाउस की किरण, सुमित्रा, मोनिका एवं मेहक प्रथम, विवेकानंद हाउस की अदिति, रूबिना, पूजा एवं ईशा द्वितीय, एपीजे कलाम हाउस की आंचल, मोनिका, नीलम एवं युक्ता तथा ओरबिंदो हाउस की भूमिका, मुस्कान, मुस्कान अत्री तृतीय स्थान पर रही।


नारा लेखन प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस की मेहक चौहान पहले, एपीजे कलाम हाउस की आंचल चौहान दूसरे, ओरबिंदो हाउस की बनिता तथा टैगोर हाउस के सतीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस की आंचल गुप्ता प्रथम, एपीजे कलाम हाउस की पूजा ठाकुर द्वितीय तथा आरती गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
प्रथम मार्च, 2023 को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में एपीजे कलाम हाउस की नीलम कुमारी पहले, टैगोर हाउस की मेहक चौहान दूसरे तथा ओरबिंदो हाउस की मुस्कान अत्री तीसरे स्थान पर रही।
29 सितम्बर, 2022 को आयोजित खेल दिवस पर रूबिक क्यूब खेल में रजत कंवर प्रथम, भूमिका द्वितीय तथा दीपक तृतीय स्थान पर रहे। लिफ्ट द पार्टनर प्रतियोगिता में रितिक एवं मनोज प्रथम तथा आदित्य एवं विनय द्वितीय स्थान पर रहेे।
मतदाता जागरूकता अभियान पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में महिमा, प्रीति, एकांश, अशोक, अनुराग तथा विनय विजेता रहे।


शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए राजकुमार को पुरस्कृत किया गया।
सर्वश्रेष्ठ आॅलराउंडर श्रेणी में वर्ष 2019-21 के लिए शुभम मितल तथा वर्ष 2020-22 के लिए कपिल नेगी पुरस्कृत किया गया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर हरियाणा के करनाल में राष्ट्रीय स्तरीय पैरा-ओलम्पिक तलवारबाजी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जसबीर सिंह को भी सम्मानित किया।
नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, उप महापौर राजीव कौड़ा, पार्षदगण, जोगिन्द्रा बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष शिव कुमार, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव एवं ज़िला सोलन कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ज़िला कांग्रेस समिति के कार्यकारी सदस्य हितेष लखनपाल, जगमोहन मल्होत्रा, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, सचिव लोकेन्द्र शर्मा, अजय कंवर, इन्द्र पाल, ग्राम पंचायत सलोगड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, अन्य अधिकारी, डाईट के अध्यापक, छात्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page