ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में बुधवार को वर्ष 2023 -24 के लिए पूर्व छात्र संघ का गठन किया गया। इस संघ को पूर्व अर्कीयन संघ का नाम दिया गया।
यह कार्यकारिणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई। डॉक्टर जगदीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नव गठित पूर्व छात्र अर्कीयन छात्र संघ की कार्यकारिणी महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर छात्र हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगठित कार्यकारिणी का चयन निर्विरोध किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप में डॉक्टर जगदीश चंद शर्मा, प्रधान खेमचंद,उपप्रधान जयप्रकाश, महासचिव डॉक्टर हेतराम भारद्वाज,सचिव हरीश,कोषाध्यक्ष सुमन शर्मा तथा सलाहकार के तौर पर रोशन साहनी को निर्विरोध चुना गया ।