ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जल शक्ति विभाग अर्की मण्डल की अधिशाषीअभियंता कंचन शर्मा ने ग्राम पंचायत कशलोग का दौरा किया।
ब्लॉक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले एक महीने से पंचायत कशलोग पानी की आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा था। इसी समस्या को लेकर कशलोग का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) संजय अवस्थी से भी सचिवालय शिमला में मिला था।
ग्राम पंचायत कशलोग को ऊठाउ जल परियोजना पजीणा से पानी की आपूर्ति होती हैं,पर यहां काफी पुरानी मशीनें है,जो आए दिन खराब रहती है जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही थी जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त था।जय सिंह ठाकुर ने बताया कि अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने ग्रामीणों की समस्यायों को गंभीरता से सुना ओर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पुरानी मशीनें बदली जाएगी व उठाऊ पेयजल योजना गंभर का पानी की आपूर्ति भी शीघ्र की जाएगी।
कंचन शर्मा ने गांव कश्लोग के ग्रामीणों से आग्रह किया कि पानी को व्यथ न गंवाएं और पानी की बचत करें।इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस अर्की सचिव जय सिंह ठाकुर,ग्राम पंचायत कशलोग की प्रधान विमला देवी,उप प्रधान भागीरथ,पंचायत समिति सदस्य मनीष,पंचायत सदस्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।