ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अर्की विधानसभा के कुनिहार से सम्बन्ध रखने वाले पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश करड़ को राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मवारी सौंपी है।
गौर हो कि प्रकाश करड़ वर्ष 2007 में कांग्रेस के टिकट पर अर्की विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके है। उस समय इन्होंने तत्कालीन विधायक धर्मपाल ठाकुर का टिकट काटकर यह चुनाव लड़ा था। हालांकि कांग्रेस में बगावत के चलते वह चुनाव नही जीत पाए थे।
करड़ की गांधी परिवार से नजदीकियां भी किसी से छिपी नही है औऱ पूर्व में वीरभद्र सरकार द्वारा भी इन्हें इस बोर्ड की ताजपोशी मिली थी। करड़ की इस ताजपोशी को लेकर मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी किए जा चुके है।
इस पद की जिम्मेवारी दिए जाने पर प्रकाश करड़ को लोगों द्वारा द्वारा सोशल मीडिया व फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।