ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :– राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने प्राकृतिक जल स्त्रोत संरक्षण अभियान के तहत राधास्वामी सत्संग भवन दाड़लाघाट के समीप बावड़ी ओर मन्दिर की सफाई की।
बौद्धिक सत्र में स्टेट बैंक दाड़लाघाट के प्रबंधक देवाशीष पाठक ने स्वयंसेवकों को बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर ओर ऑनलाइन फ्राड से कैसे बचे विषय पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने स्वयंसेवकों को बैंकिंग क्षेत्र की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कैसे तैयारी करे विषय के हर पहलु की बारीकी से जानकारी दी।प्राचार्य मनोज कुमार ने समृति चिन्ह ओर एनएसएस कैप देकर सम्मानित किया।शिविर में एनएसएस के तृतीय वर्ष के 28 स्वयसेवियों भाग ले रहे है।इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार,कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अजय कुमार,प्रो.संदीप,डॉ धनिशा ओर प्रो.विश्वज्योती भी मौजूद रहे।