ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की नगर पंचायत में पुराने बस अड्डे के समीप एक दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारी की गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है । मृतक की पहचान वेद प्रकाश उम्र 40 पुत्र, किशोरी लाल शर्मा ,गांव घयान्टू पंचायत पलोग के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विगत रात दुकान बन्द करने के बाद अचानक सीढ़ियों से फिसलकर निचली मंजिल में जा गिरा। सुबह जब दुकानदार आया तो उसने देखा कि मृतक प्रकाश सीढ़ियों के पास बेसुध पड़ा था।
उसे तुरन्त अर्की अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डी.एस.पी. संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टि से मृत्यु का कारण सीढ़ियों से फिसल कर लग रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए आई.जी.एम.सी.शिमला भेजा गया है । उन्होंने बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गौरतलब है कि मृतक वेद प्रकाश बहुत ही सौम्य और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके देहान्त की सूचना सुनकर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।