माल ढुलाई विवाद को लेकर अडानी समूह और संघर्ष समिति की बैठक फिर रही बेनतीजा।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- वीरवार को संघर्ष समिति के सदस्यों कि अडानी समूह के साथ माल ढुलाई विवाद को लेकर हुई बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही।

इस तरह ऑपरेटर्स की कोर कमेटी ने शुक्रवार को त्वरित आपातकाल बैठक करने का निर्णय लिया है,कोर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि वीरवार को अदाणी समूह व ट्रक आपरेटर्स की बैठक में अदाणी समूह के नॉर्थ लॉजिस्टिक हेड नीलेश श्रीवास्तव,निर्माण अधिकारी अंबुजा मनोज जिंदल,कमर्शियल हेड हिमेश जनारथा,राजेश लखन पाल,अशोक मेहता,अनुराग के अलावा दाड़लाघाट की आठ सभाओं की कोर कमेटी के सदस्यों में जयदेव कौंडल,राम कृष्ण शर्मा,बालक राम शर्मा,राम कृष्ण बंसल,परसराम पिंकू,नीमचंद,अरुण शुक्ला व जगदीश ठाकुर ने भाग लिया।अदाणी समूह व ट्रक ओपेरटर्स की कोर कमेटी के सदस्यों में आज हुई बैठक एक बार फिर निष्फल रही।

लेकिन ट्रक ओपेरटर्स ने 13.42 रुपये के मालभाड़े का प्रस्ताव अदाणी समूह को प्रस्तुत किया,दूसरी ओर अदाणी समूह ने अनौपचारिक 9.01 रुपये के किराए को लेकर प्रस्ताव ट्रक ओपेरट्स के समक्ष पेश किया।अदाणी समूह के अधिकारी बैठक में आधिकारिक तौर पर 8.5 रुपये व 6.5 रुपये के रेट पर ही अड़े रहे।फिलहाल दाड़लाघाट में 58 दिनों से अदाणी समूह की ओर से तालाबंदी के बाद अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकल पाया है।

बाघल लैंड लूजर के पूर्व प्रधान राम कृष्ण शर्मा व एसडीटीओ के कोषाध्यक्ष राम कृष्ण बंसल ने कहा कि ओपेरटर्स हर हाल में मालभाड़ा 13.42 रुपये ही लेकर रहेंगे।लेकिन अदाणी समूह की ओर से एक बार फिर 8.5 रुपये व 6.5 रुपए के रेट पर ही खड़ी हुई है जो ऑपरेटर को मान्य नहीं है।इसके अलावा अनौपचारिक 9.01 रुपये के किराए को लेकर भी अदाणी समूह ने प्रस्ताव दिया,जिसे कोर कमेटी के सदस्यों ने नकार दिया।उन्होंने कहा कि आज की बैठक निष्फल रहने के बाद शुक्रवार को कोर कमेटी के सदस्यों ने आपातकाल बैठक बुलाई है।बैठक में दिल्ली जाने को लेकर योजना व अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page