ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियों के दौरान घनाहट्टी मे इंग्लिश विंटर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को 20 स्टोरीज करवाई गई तथा उन स्टोरीज के आधार पर उनसे डिक्शनरी तैयार करवाई गई।

कैंप का संचालन स्थानीय स्वयंसेवक चंपा देवी द्वारा प्रथम एजुकेशन के सामुदायिक अनुदेशक मोबिलाइजर अंशुल व जिला संयोजक निशा ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।

27 दिन के इस कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कैंप 5 जनवरी से शुरू किया गया था। घनाहट्टी के साथ-साथ यह कैंप शोघी तथा भोंट में भी लगाया गया। इन दिनों शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियां होती है इसलिए प्रथम एजुकेशन द्वारा बच्चों को शिक्षा से जुड़े रहने के लिए इस प्रकार के कैंप एवं कम्युनिटी क्लासेस का आयोजन किया जाता है।


