ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- बेरोजगार कला अध्यापक संघ सोलन कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव व अर्की के विधायक अर्की संजय अवस्थी से कुनिहार रेस्टहाउस में मिला। इस दौरान उन्होंने संजय अवस्थी को अपना मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने संजय अवस्थी के समक्ष मांग पत्र में कला अध्यापकों के रिक्त चल रहे लगभग 3500 पदों को शीघ्र भरने की मांग रखी। साथ ही पूर्व की भर्ती के पोस्ट कोड 980 का रिजल्ट शीघ्र जारी करने व बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया जारी करने,मिडिल स्कुलो में 100 बच्चों की कंडीशन समाप्त कर कला अध्यापको के पदों कोभरने,पहली से दसवीं तक निजी स्कूलों की तर्ज पर कला विषय पढ़ाना अनिवार्य करने की मांगो को रखा।
संजय अवस्थी ने संघ को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए सचिवालय आने की बात कही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयदेव शर्मा ,उपाध्यक्ष विजय चौहान,विमला पाल,सचिव पुलकित तनवर ,मुख्य सलाहकार सुरेंद्र शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।