ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- गत मंगलवार रात को अर्की – भराड़ी घाट सड़क मार्ग पर पिपलुघाट के समीप हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र को अर्की पुलिस ने धर पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस ने आरोपी को भराड़ीघाट के समीप से गिरफ्तार किया है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी पुलिस द्वारा आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार था और उसको पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया था।
बता दें कि भराड़ीघाट -अर्की मार्ग पर मंगलवार रात को गोलीकांड हुआ था तथा गोलीकांड में एक व्यक्ति तथा तीन महिलाएं घायल हो गई थी । पुलिस द्वारा एक आरोपी को धर-दबोच लिया गया था तथा दूसरा मुख्य आरोपी सुरेंद्र फरार चल रहा था जिसे अर्की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आज भराड़ीघाट के समीप शिमला की तरफ जाते हुए धर-दबोच लिया गया। शर्मा ने कहा कि आरोपी को शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जायेगा।