ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :- पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन का जिला स्तरीय पेंशनर्ज दिवस समारोह 17 दिसम्बर को नालागढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा।

जानकारी देते हुए संगठन के जिला प्रेस सचिव डी डी कश्यप ने बताया कि गत दिनों नालागढ़ में हुई नालागढ़ यूनिट की बैठक में संगठन जिला सोलन के अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारणी के मुख्य सलाहकार के डी शर्मा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि इस बार जिला स्तरीय पेंशनर्ज दिवस समारोह नालागढ़ के गुरु रविदास गुरुद्वारा परिसर में मनाया जाएगा।

इस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक नाट्य दल को आमंत्रित किया जाएगा तथा अन्य कार्यक्रम समारोह में आयोजित किए जाएंगे।

