ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :– कुल्लू में राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा ने बताया कि विद्यालय के संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में कुल्लू में 63वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र और छात्राओं की सांस्कतिक प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र वर्ग में सुगम संगीत और समूह गान प्रतियोगिता में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर समूह गान में प्रथम स्थान व सुगम संगीत में भास्कर कपिल ने द्वितीय स्थान हासिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यालय परिवार,सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं की प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।




