ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में नेहरू युवक मंडल मांजू के युवाओं द्वारा स्थानीय खेल मैदान में सफाई अभियान छेड़ा गया।

इस दौरान युवक मंडल के प्रधान भारतेंदु शर्मा के नेतृत्व मे युवाओं ने इस खेल मैदान बरसात के कारण उगी कंटीली झाड़ियों व घास को काटा और इसे इकट्ठा करके जलाया।
युवक मंडल के कोषाध्यक्ष कार्तिक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवाओं ने इस खेल मैदान को पुनः खेल योग्य बनाने के लिये प्रण लिया है।
इस मौके पर समाजसेवी लायकराम चौहान ने युवक मण्डल के युवाओं को आश्वाशन देते हुए कहा कि जब भी युवक मण्डल द्वारा इस खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी,उन्हें वह हर प्रकार से हर सम्भव आर्थिक मदद करेंगे।
इस दौरान युवक मंडल के सचिव सचिन चौहान,कोषाध्यक्ष कार्तिक चौहान, लक्की,शिवम,दिव्यम, आयुष,जागृत, अभिषेक, भुवन, हर्षित,तुषार,पूर्व और शुभम सहित गांव के बहुत से युवा उपस्थित रहे।



