ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज : – अर्की के विधायक संजय अवस्थी आज एसडीएम कार्यालय अर्की से चालक के पद से रिटायर हुए इंद्रजीत सिंह को बधाई देने उनके निवास स्थान सलाहघाटी पहुंचे।

विधायक संजय अवस्थी ने इंद्रजीत सिंह के 33 वर्ष तक राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं देने के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि वह एक ईमानदार छवि के कर्मचारी रहे है व अपने काम के लिए समर्पित रहे है।

अवस्थी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस मौके पर उनके साथ सतीश कश्यप , चमनलाल अंगिरष, अनुज गुप्ता,हेमन्त वर्मा,भरत अंगिरष, लेखराम कौंडल ,टिंकू ठाकुर और वेद प्रकाश मौजूद रहे ।


