ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन के नौंवी कक्षा के पांच विद्यार्थियों ने रोल प्ले में बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय के नवी कक्षा के छात्रों को सम्मानित किया।

हाल ही में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में आयोजित राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना पर रोल प्ले में विद्यालय के नवी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।रोल प्ले में अंजलि,कृतिका,इशिका,जतिन और दिव्यांशु ने दूसरा स्थान हासिल कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया

।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी बच्चों को सम्मानित कर विद्यालय परिवार को बधाई दी।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास व ज्ञान में वृद्धि होती है।

सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला,राकेश शर्मा,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र कुमार,नीलम शुक्ला,विनोद कुमार,सुमन देवी,सुरेन्द्र कुमार,नीरज,रंजना,रेणुका,जय प्रकाश मिश्रा,संतोष बट्टू,अनीता कौंडल,सुषमा,सुदेश कुमारी,डॉक्टर अनीता,वीना,जागृति,मुकेश,पूनम,अंजना,संतोष शर्मा,मंजू सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

