ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के आवासीय शिविर में स्वयं सेवकों ने घणागुघाट गांव की पुरानी बावड़ी की साफ सफाई की।स्वयंसेवकों ने बावड़ी में भरा मलवा बाहर निकाला तथा उसके पास क्योंकि झाड़ियों को काटकर दूर किया।स्वयंसेवकों ने गांव के पुरातन मंदिर तथा स्कूल परिसर की साफ सफाई भी की।बौद्धिक सत्र में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा ने स्वयंसेवकों को अनुशासन तथा जीवन में गिरते मूल्यों का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने कहा की भौतिकवाद की चकाचौंध में हम शिक्षित तो हो रहे हैं लेकिन अनुशासित नहीं,हम अपने नैतिक मूल्यों को भूलते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा एक अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है लेकिन यदि हम अनुशासित नहीं हैं तो सफलता हम से कोसों दूर रहती है,इसी प्रकार हमारी संस्कृति ने हमें ऐसे संस्कार दिए हैं जिनके अनुसार हमें समाज में सम्मान,आदर,एक दूसरे के प्रति सद्भाव,निस्वार्थ सेवा भावना,बुजुर्गों की सेवा इत्यादि मूल्य जिंदा रखने चाहिए लेकिन इन सभी नैतिक मूल्यों का ह्रास होता हुआ दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी महान संस्कृति के संस्कारों को भूलना नहीं चाहिए।


