ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में जनता रिवाज नही सरकार ही बदल रही है और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। यह कहना है कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का। उन्होंने प्रेस को जारी बयान कहा कि आठ दिसंबर को मतगणना के बाद इस दावे पर मोहर लग जायेगी ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जो फीडबैक पहुंची है, उससे कांग्रेस की सरकार निश्चित तौर पर बनती दिख रही है। इन विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने रिवाज कायम रहने के लिए मतदान किया है और कांग्रेस पार्टी निःसन्देह पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के हक को लेकर रहेगी। कांग्रेस ने अपने वायदों में हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों के लिये ओपीएस, महिलाओं के लिये प्रत्येक माह1500 रुपए ,हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, मनरेगा मजदूरों के लिये दिहाड़ी 350 करना सहित अन्य जो वादे कांग्रेस पार्टी ने किए हैं, सभी को तय समय में पूरा किया जाएगा।




