ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) सोलन जिला की दी मांगल लैंड लूजर सोसाइटी एवं प्रभावित सहकारी सभा मे सार्वजनिक दस्तावेजों व रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।यह बात प्रेस ब्यान के माध्यम से बागा के पूर्व नामित सदस्य व ट्रक ऑपरेटर राकेश शर्मा ने कही है।उन्होंने कहा कि बीते दिनों अर्की न्यायालय के द्वारा धारा 156 (3) के तहत पुलिस थाना बागा में आदेश जारी करते हुए सभा जिला निरीक्षक सहकारी सभाए सोलन व सभा सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ।राकेश शर्मा ने बताया कि पूर्व नामित कमेटी के सदस्यों द्वारा एक शिकायत पत्र एसपी सोलन व एसएचओ बागा को दिया था,परंतु कार्यवाही न होने के कारण अर्की न्यायालय में मामला दायर किया था,सुनवाई के करीब 2 वर्षों बाद जिसमे उपरोक्त सदस्यों ने सभा मे सावर्जनिक दस्तावेजों व रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की इस पर मामला दर्ज हुआ।बता दे कि सभा का 2019 में एक टोकन घोटाले का मामला उजागर हुआ था,उसकी जांच के लिए जिला निरीक्षक सोलन व शिकायतकर्ता व अन्य
अन्य कमेटी गठित की गई थी,परंतु इन लोगों ने सभा के कर्मचारी पर दबाव बनाकर सभा का समस्त रिकॉर्ड अपनी मनमर्जी से उठाकर पहले कुनिहार फिर सोलन लेकर गए जिसके बहुत सदस्यों की फाइलें व जरूरी कागजात जाल साजी व चोरी कर दिए गए और लोगों की फाइलें खराब कर दी गई,ताकि सभा में टोकन घोटाले की सनसनी पैदा की जा सके।सहकारी सभाओं में यह पहला मामला है कि शिकायतकर्ता को ही जांचकर्ता बना दिया गया,परंतु खेद का विषय यह है कि जांचकर्ता के भाई की गाड़ी फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार करके फर्जी टोकन तैयार किया गया था,जिसके खिलाफ 18 फरवरी 2022 को अर्की थाने द्वारा एफआईआर दर्ज की गई,जिस पर अभी तक छानबीन चल रही है।राकेश शर्मा ने बताया कि सभा सदस्य के खिलाफ इस केस से जुड़ा हुआ तीसरा मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि सभा सदस्य को सहकारी सभाएं सोलन को झूठा शपथ पत्र देने पर कार्यकारिणी से बाहर किया गया था।जिला निरीक्षक व अन्य लोगों ने अपनी विचारधारा के लोगों की गाड़ियों की जांच में सही ठहराया तथा अन्य लोगों पर गलत तरीके से आरोप लगाया दिए व उनकी गाड़ियां खड़ी करवा दी।जबकि हरियाणा व पंजाब नंबर पर चली गाड़ियों को सही ठहराया गया और जिन लोगों से आपसी रंजिश थी उनकी गाड़ियों को गलत करार दिया गया व उनके कागजात गायब कर दिए गए,जिसका इस आर्डर में खुलासा हुआ है।जब जांच पूर्ण हो गई उसके बाद कुछ सदस्यो ने आरटीआई के माध्यम से जांच की गई फाइलों की सूचना प्राप्त की तो पता चला कि बहुत सी गाड़ियों में फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाए गए,जिसके द्वारा फर्जी टोकन तैयार किए गए।जिस बारे बागा थाना में एक शिकायत पत्र दिया गया है,जिन गाड़ियों में फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगी है उनके खिलाफ मामला दर्ज करना विचाराधीन है।
बॉक्स….
उधर,जिला निरीक्षक बुद्धि सिंह ने कहा कि हमारे पास चेक करने के लिए फाइल आई थी तो हमे उसे पूरी तरह से छानबीन की उस मे इस तरह की कोई भी गड़बड़ी नही पाई गई है।उन्होंने कहा कि फ़ाइल को पूरी तरह छानबीन के बाद उन्हें सौंप दी है।


