ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में आयुष मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को योग के प्राणायाम एवं व्यायाम करवाए गए तथा दैनिक जीवन में इसका महत्व समझाया गया । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रशिक्षक ललित वर्मा द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया।

प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने बताया योग हमारे दैनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है ।

कोरोना जैसी महामारी के बाद सभी को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इस कड़ी में छात्रों को अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा व्यायाम एवं प्राणायाम करवाए गए जिनको हम दैनिक जीवन में कर सकते हैं ।

इनके द्वारा छात्र जहां शारीरिक रूप स्वस्थ रहेंगे वही अध्ययन में मानसिक सबलता प्राप्त करेंगे। योग विषय आठवीं तक की कक्षा में पढ़ाया जाता है परंतु इस प्रकार के प्रत्यक्ष अनुभवों के द्वारा छात्र से दैनिक व्यवहार में इसे अपना सकते हैं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा एवं उन्होंने भी योग की बारीकियां सीखी।



