ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के छात्रों ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनेक उपलब्धियां हासिल की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने बताया की अंडर -14 तथा अंडर-19 वर्ग के लिए बॉक्सिंग में छात्रों ने भाग लिया जिसमें की अंडर-19 वर्ग के लिए 10 + 1 कक्षा के गौरव ने राज्य स्तर में साई हॉस्टल बिलासपुर के प्रतिभागी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

यह छात्र अब राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हो चुका है ।अंडर-14 वर्ग में नवी कक्षा के यश ने रजत पदक तथा इसी कक्षा के हर्षित एवं आठवीं कक्षा के जतिन ने कांस्य पदक जीते। छात्रों की उपलब्धियों से जहां क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है वहीं विद्यालय परिवार भी गौरवान्वित हुआ है ।
निरंतर खेलकूद प्रतियोगिताओं में बथालंग स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने कहा कि इसके लिए पीईटी कामेश्वर तथा डीपीई रत्न सिंह बधाई के पात्र हैं जिनके अथक परिश्रम से आज राष्ट्र स्तर पर बथालंग का नाम पहुंचा है।

भविष्य में शैक्षणिक स्तर पर विद्यालय उपलब्धि हासिल करने के लिए अथक परिश्रम करेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने इन प्रतियोगिताओं को मिठाई खिलाई तथा सम्मानित किया। सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने इन छात्रों को सराहा ।



