ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मनंद, महामंत्री इंद्रपाल शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके सोनी , उपाध्य्क्ष प्रेम ब्यास,अतिरिकत महासचिव सुभाष पठानिया,विद्या सागर,केसी शर्मा और बाबु राम ठाकुर सहित महासंघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा को पालमपुर से भाजपा का टिकट दिये जाने की पुरजोर मांग की है ।

इस के साथ ही चार अन्य टिकट पुर्व कर्मचारियों को दिये जाने की मांग की है। प्रेसवार्ता के दौरान महासंघ के प्रदेश महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि चुनाव मे प्रदेश के कर्मचारियो,व पेंशनरों की महत्वपूर्ण भूमिका रह्ती है।
वर्तमान जय राम की सरकार ने इन वर्गो को 1500करोड से अधिक के वितीय लाभ दिये हैं तथा 1लाख 90हजार पैन्शनरो को 65,70,75वर्ष की आयु पर नये वेतनमान का लाभ दिया है। भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ ने विधानसभा चुनाव मे भाजपा को अपना पुर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर गोपाल शर्मा,भवानी शंकर,ओंम प्रकाश गर्ग,गोपाल कृष्ण,जगदीश चन्देल उपस्थित रहे ।






