ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय महाविद्यालय अर्की में एनएसएस इकाई द्वारा परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ धनदेव शर्मा द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने अभियान का महत्व बताया और कहा की इस प्रकार की गतिविधिया नियमित गतिविधियों में आती है जो राष्ट्रीय सेवा योजना समय समय पर करती रहती है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने परिसर में साफ सफाई की।

जिसमें उन्होंने महाविद्यालय की मुख्य सड़क तथा मुख्य प्रांगण में सफाई की। स्वयंसेवियों ने परिसर में बिखरे प्लास्टिक का कचरा,कागज, इत्यादि को एकत्रित कर चयनित स्थान पर जला दिया।

इस दौरान स्वयंसेवियों ने सड़क के किनारों पर उगी हुई जंगली घास व झाड़ियों की भी सफाई की । कॉलेज के प्राचार्य जगदीश शर्मा ने स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यक्रम की सरहाना की व स्वयंसेवियों को आश्वस्त किया कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।




