ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पंजाब एंड सिंध बैंक भूमती द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का क्लेम सेटलमेंट करवाया गया जिसमें दो लाख रुपए की राशि का बीमा था।

यह क्लेम स्वर्गीय निर्मला देवी, पत्नी ओम प्रकाश गांव बड़ोग , डाकघर जोबड़ी, तहसील अर्की, सोलन के तहत ओम प्रकाश को सौंपा गया। पंजाब एंड सिंध बैंक भूमति के शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि स्वर्गीय निर्मला देवी का बचत खाता इस बैंक में चल रहा था और उन्होनें इसके तहत योजना करवाई थी। अजय कुमार ने लोगों से आवाहन किया की वे इस तरह की योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होनें कहा कि पहले भी बैंक शाखा ने योजनाओं के तहत कई क्लेम सेटल किए हैं।




