ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अर्की तहसील के दाड़लाघाट के साथ लगती पंचायत धुन्दन के सौम्य ठाकुर ने तमिलनाडु में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक आपने नाम किया है।सौम्य ठाकुर ने इस उपलब्धि को हासिल कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है।प्रदेश रिंग फाइटर संघ के तत्वाधान में आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल ने चार गोल्ड,चार सिल्वर,और एक कांस्य पदक जीता है।सौम्य ने अंडर 17 मे रजत पदक विजेता बने है।वर्तमान में सौम्य ठाकुर शिमला में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।सौम्य ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता,कोच व गुरुजनों को दिया है।






