ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की विकास समिति द्वारा विधानसभा क्षेत्र अर्की की72 पंचायतों से महिलाओ को करवाई जा रही हरिद्वार, ऋषिकेश नि: शुल्क यात्रा ने आखरी चरण में प्रवेश कर लिया है ।

अभी तक करीब 147 बसों को रवाना किया जा चूका है । यह बात अर्की विकास समिति के सरंक्षक राजेन्द्र ठाकुर ने कुनिहार में बसों को हरिद्वार रवाना करने के अवसर पर कही।



उन्होंने कहा कि यात्रा के बीसवें चरण में आज 25 बसों को यात्रा पर भेजा गया। जिसमे अर्की की 72 पंचायतों में जो महिलाये रह गई थी उन्हें यात्रा पर भेजा गया।


आज इस यात्रा में कुनिहार से 1250 महिलाओं को इस गंगा दर्शन यात्रा मुहिम पर रवाना किया गया।आज की कड़ी जोडकर महिलाओं का यात्रा पर जाने का आंकड़ा 7500 हो गया।

राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जो उन्होंने प्रत्येक पंचायत से 50 महिलाओं को यात्रा पर ले जाने का वादा किया था उसमे वह दो गुना 100 से अधिक महिलाओं को दर्शन के लिए ले जा रहे है। अब आगामी जत्था 1 अक्टूबर को रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर बी. डी. सी. चेयरमेंन सोमा कौंडल,बीडीसी सदस्य देवेन्द्र तनवर,हाटकोट प्रधान जगदीश अत्रि,कुनिहार पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर,उपप्रधान हरिदास व अन्य मौजूद रहे।
