ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्रदेश भर में शनिवार और सोमवार को तहसील और सब-तहसील कार्यालय बंद रहेंगे। राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी राजस्व अधिकारी मांगे न माने जाने के कारण दो दिन की मास लीव पर जाएंगे।

ऐसे में अपने कार्य के लिए राजस्व कार्यालयों में जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 300 जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की हड़ताल की वजह से शनिवार और सोमवार को रजिस्ट्री, इंतकाल जैसे काम नहीं कर पाएंगे। राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा ने बताया कि संघ तहसीलदारों को सरकारी काम के लिए गाडि़य़ां देने की मांग कर रहा है।




