ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- कुनिहार, केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत् कुनिहार पँचायत के तालाब मन्दिर सभागार में पशुपालकों के लिए पशु प्रबंधन के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के लगभग 100 पशुपालकों ने भाग लिया। इस शिविर में डॉ रीता पशु चिकित्सा अधिकारी डूमेहर व डॉ राजेश आजाद पशु चिकित्सा अधिकारी कुनिहार ने पशुपालकों को पशु प्रबंधन बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि हमे किस तरह अपने पशुओं का पालन पोषण व देखरेख के साथ उनके खाने,पीने, रहने व अन्य उनकी जरूरतों को कैसे पूरा करें ताकि पशु स्वस्थ रहे। उन्होंने पशुपालकों को जानकारी दी कि किस तरह के वातावरण व खानपान से हम पशुओं के दूध में बढ़ोतरी कर सकते है ।

इसके अलावा शिविर का मकशद देशी व पहाड़ी नस्ल की गायों का संरक्षण कर उनके दूध में किस तरह बढ़ोतरी करें बारे जागरूक करना था।
शिविर में डॉ आजाद ने पशुपालकों को आजकल पशुओं में बढ़ रहे लम्पी त्वचा रोग बारे भी जागरूक किया तथा इस रोग से कैसे हम अपने पशुओं को बचा सकते है इस बारे में बताते हुए पशुपालकों से अपील की कि सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि,मक्खी मच्छर ,चिड़न, पीशु व अन्य विषाणु न पनप सके जो इस रोग को अधिक से अधिक फैलाते है।
इस अवसर पर कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर,उप प्रधान हरिदास व सभी वार्ड सदस्य व पशुपालक मौजूद रहे।

