ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोटली पंचायत के कोलका गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य दिनेश शास्त्री विशेष रूप से मौजूद रहे।इस दौरान 1962,1965,1971 व 1999 के युद्ध में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को उनकी वीरता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सम्मान हासिल करने वाले पूर्व सैनिकों में जीवानंद व परमानंद कोलका भोलाराम,संतराम,हरिराम, कोठी रूपराम घुमारी और हीरानंद शालाघाट शामिल रहे।कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता दिनेश शास्त्री ने सैनिकों की वीर गाथा का वर्णन करते हुए युवाओं से देश की रक्षा और सम्मान के लिए आगे आने का आह्वान किया।इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष लेख राम वर्मा ने भारत माता के पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान हरीश,जितेंद्र,संजू,प्रशांत,अरुण व स्थानीय युवक व महिला मंडल के सदस्यों के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
