ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की: साई पंचायत के सेहल गांव में गैस सिलेंडर की गाडी़ पहुंच गई। घर के पास सिलेंडर गाडी़ खडी़ देखकर ग्रामवासियों को बडी़ राहत व प्रसन्नता हुई है। उन्हें मेन रोड़ तक लगभग 2 किमी. सिर पर सिलेंडर उठाकर पैदल जाना पड़ता था। कई बार सड़क में बैठकर सिलेंडर गाडी़ का घंटो इंतजार करना पडता था जिससे उन्हें बडी़ परेशानी होती थी। गैस सिलेंडर की गाडी़ गांव तक आने से उन्हें बहुत बडी़ समस्या से राहत मिल गई है। ग्रामवासियों की इस समस्या व मांग को बीडीसी सदस्य, शशिकांत द्वारा एस.डी.एम अर्की व प्रभारी गैस शाखा, खाद्य आपूर्ति विभाग, अर्की के समक्ष रखा गया था।

विभाग द्वारा जनता की इस मांग को उचित एवं आवश्यक मानते हुए गैस सिलेंडर की गाडी़ सेहल गांव में ले जाने का आदेश जारी किया गया। ग्रामवासियों ने गैस सिलेंडर गाडी़ सेहल पंहुचने पर गाडी़ चालक व सहायकों का जोरदार स्वागत किया। उन्होनें बी.डी.सी सदस्य शशिकांत, प्रभारी गैस शाखा, खाद्य आपूर्ति विभाग व एसडीएम अर्की का धन्यावाद किया। इस अवसर पर साई पंचायत, उप-प्रधान देवेंद्र कुमार, सेहल वार्ड सदस्य, कुलदीप शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, हेम राज, स्थानीय निवासी हेमचंद, चमन लाल, मस्तराम, धर्मवीर, देवराज शर्मा, दयाराम, कांशीराम, जियालाल, हरीदास महंत, विशाल सैणी, सुखराम, बलवंत, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।


