ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, एसडीएम कार्यालय अर्की में आज राज्य स्तरीय सायर मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने की । इस बैठक में सायर मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों के सदस्य उपस्थित रहे । 17,18 व 19 सितम्बर को होने वाले मेले में वित्त उप समिति,मन्दिर पूजन उप समिति, मंच प्रबंधन उप समिति,खेलकूद उप समिति,आवासीय उप समिति,सांस्कृतिक उप समिति व पुरुष कुश्ती उपसमिति सहित अन्य समितियों के अंतर्गत आने वाले कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।

एसडीएम केशव राम कोली ने कहा कि इस बार राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की का भव्य आयोजन किया जाएगा । इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है । जिन्हें उनके कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले कार्यों को लेकर जल्द से जल्द फैसला लेने का आग्रह किया गया है । कोली ने कहा कि इस बार 17 सितम्बर की सुबह माता काली मंदिर में पूजन किया जाएगा व इसके उपरांत झोटा पूजन के साथ मेले का शुभारंभ होगा । उन्होंने कहा कि इसी दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा ।


वहीं 18 सितम्बर को पुरुष कुश्ती आकर्षण का केंद्र होगा,जिसमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों के पहलवान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे । इसके अलावा 19 सितम्बर को अंतिम सांस्कृतिक संध्या के साथ इस मेले का समापन होगा । एसडीएम ने कहा कि मेले की तीनों सांस्कृतिक संध्याओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की जाती है । इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत के पार्षद अनुज गुप्ता, धर्मपाल,सुरेंद्र शर्मा,भारती वर्मा,रुचिका गुप्ता,भाजपा मंडल अध्यक्ष डीके उपाध्याय,बालक राम शर्मा, रमेश ठाकुर,रमन सूद,परमिंद्र ठाकुर, अनूप चौहान सहित अन्य मौजूद रहे ।


