ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लीग के अध्यक्ष चुनीलाल बंसल की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की केशवराम कोली से मिला। इस दौरान प्रतिनधिमण्डल ने अर्की स्थित अंबेडकर भवन की मुरम्मत और रखरखाव लीग को सौंपने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जानकारी देते हुए चुनीलाल बंसल ने बताया कि लीग ने अर्की अम्बेडकर भवन की मुरम्मत और रखरखाव को लेकर ज्ञापन सौंपा और इस बारे में उनसे चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस भवन के रखरखाव के लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है । इसलिए इसका कार्य अतिशीघ्र किया जाएं ।


इस मौके पर लीग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, लेखा परीक्षक संतलाल गुलाटी, व्यवस्था अधिकारी प्रेमचंद धीमान,सोशल मीडिया अधिकारी राजेंद्र कुमा,र मुख्य सलाहकार शीशराम रघुवंशी, हरिजन लीग शाखा ग्राम पंचायत मांगू के अध्यक्ष मदन लाल,मुख्य सदस्य ओमप्रकाश भाटिया,नरपत राम, दीपराम गुलाटी सहित अन्य मौजूद रहे ।


