मांगल पंचायत के कई किसानों ने सीखें कृषि और बागवानी के गुर।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत मांगल में कंधर व बागा जलागम के किसानों का एक दिवसीय कृषि एवं बागवानी कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मोके पर एग्रोनॉमिस्ट फसल विशेषज्ञ डॉक्टर गुरनाम सिंह,फल एवं सब्जी विशेषज्ञ डॉ राजेश,हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत चौधरी चरण सिंह ने फसल विविधीकरण फसल चक्र में बदलाव फल एवं सब्जियों के उत्पादन बढ़ाने,पौधारोपण से लेकर उपज बढ़ाने के उपायों के बारे में प्रशिक्षण दिया।

आईएसपीइआर संस्था के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह खाशा ने नाबार्ड के तहत वाटर शेड योजना से संबंधित भविष्य में होने वाले कार्यों की जानकारी दी व लोगों की आमदनी बढ़ाने वाली स्कीमों,स्वयं सहायता समूह के लिए प्रस्तावित स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उपप्रधान सीताराम ने किसानों से अपील की कि सभी लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों व बागवानों के लिए आजीविका बढ़ाने की योजनाओं का लाभ ले।

इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत मांगल उर्मिला देवी,उपप्रधान सीताराम ठाकुर,प्रधान बागा करोग सुरेंद्रा पंवर,उपप्रधान बागा करोग व जलागम कमेटी बागा श्यामलाल चौहान,बागा जलागम सचिव राकेश चौहान,जलागम मांगल कंधर कमेटी प्रधान शेर सिंह,सदस्य बृजलाल पंवर,हीरालाल चौहान,चुन्नीलाल चौहान ल,महिला मंडल प्रधान सहनाली कुंता देवी,निर्मला अवस्थी,रामप्यारी,डिंपल चौहान,प्रेमलाल चौहान,छोटा राम,सुखदेई चौहान,मस्त राम चौहान,पूर्णचंद सहित लगभग 150 किसानों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page