ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:- कालसर्प दोष के प्रभाव से जनित जातक के जीवन में विविध संघर्ष और बाधाएं देखने को मिलती हैं। वह इसका जीवन में शुभ प्रभाव भी देखने को मिलता है। परंतु जिनके जीवन में इसका अशुभ प्रभाव होता है, उनके द्वारा इसकी शांति करना अनिवार्य माना जाता है।जिसमें कई लोगों का सामर्थ्य होता है, तो कई लोग समर्थ्यशाली नहीं होते हैं। लोगों के प्रति कल्याण भावना से प्रेइ के निवासी पंडित अनुभव अवस्थी के द्वारा खिलाडू माता मंदिर में 29 जुलाई से 02अगस्त तक नि:शुल्क कालसर्प शांति के लिए पंच दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें भाग लेने वाले यजमान से यज्ञ या अनुष्ठान की सामग्री मात्र ही अपेक्षित है। इस अनुष्ठान में 4 दिन तक पूजा और जाप किया जाएगा। वहीं पांचवे दिन अर्थात 2अगस्त अगस्त को यज्ञ संपादन किया जाएगा।जिसमें भाग लेने वाले यजमान से यज्ञ या अनुष्ठान की सामग्री मात्र ही अपेक्षित है। इस अनुष्ठान में 4 दिन तक पूजा और जाप किया जाएगा। वहीं पांचवे दिन अर्थात 02अगस्त को यज्ञ संपादन किया जाएगा।पंडित अनुभव अवस्थी का कहना है कि इस अनुष्ठान का आयोजन लोक कल्याण भावना को विचिंतय किया जा रहा है। जिसमें राज्य या राज्य के बाहर से किसी भी संप्रदाय या धर्म के लोग भाग ग्रहण कर सकते हैं।जिन लोगों को यज्ञ अनुष्ठान में भाग ग्रहण करना हो पंडित अनुभव अवस्थी से संपर्क कर सकते हैं।