ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान दाड़लाघाट वार्ड की जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल विशेष रूप से मौजूद रही।संस्थान के प्राचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि संस्थान के लिए यह क्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है,क्योंकि संस्थान से महिला छात्राओं ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में इन छात्राओं का स्वागत और प्रोत्साहन भी महत्वपूर्ण गतिविधि रही।समस्त प्रशिक्षक वर्ग व अन्य स्टाफ ने महिला छात्राओं को हार पहनाकर तथा बैंड बाजे के साथ स्वागत किया।इस मोके पर जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल,सलाहकार समिति के सदस्य मनसा राम वर्मा ने प्रतिभागी छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी।कार्यक्रम में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया।जिसमें नृत्य,समूह गान,नाटक इत्यादि प्रस्तुतियां रही।इसके साथ साथ कौशल पर प्रकाश डालने के लिए छात्रों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल्स प्रस्तुत किए तथा इन मॉडल्स की कार्यप्रणाली को विस्तृत रूप से बताया।कार्यक्रम में कौशल व उद्यमिता की उपयोगिता के ऊपर भी वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे।वक्ताओं ने वर्तमान समय में कौशल की आवश्यकता के ऊपर बल देने की बात रखी।संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि अलग-अलग व्यवसायों में कौशल प्राप्त करके स्वरोजगार हासिल कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि देश केन प्रधानमंत्री भी कौशल विकास को बढ़ावा दे रहे हैं।ऐसे में कौशल विकास की योजनाओं का लाभ लेते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अलग अलग व्यवसाय में महारथ हासिल करके नवभारत निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।इसके लिए दृढ़ संकल्प व मजबूत इरादे की आवश्यकता है।इस अवसर पर जिला परिषद हीरा कौशल,सलाहकार समिति के सदस्य मनसा राम वर्मा,संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा,राजेश कुमार,राकेश कुमार,मनीष शर्मा,दिलीप कुमार,नंदलाल वर्मा,संदीप अरोड़ा,विनोद वर्मा,चंद्रकांता,राजकुमार गुप्ता,सोनू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।