अजय जोशी, दैनिक हिमाचल न्यूज (कुनिहार):- पूर्व सैनिक लीग जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक रविवार को बी एल स्कूल कुनिहार के सभागार में लीग के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक की मेजबानी कुनिहार लीग इकाई द्वारा की गई। कुनिहार लीग इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर शर्मा ने जिला लीग अध्यक्ष , जिला की अन्य लीग इकाईयों से आए पदाधिकारियों व सभी मौजूद सदस्यों का बैठक में पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया। जिला लीग अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहन लाल शर्मा ने पेंशनरों को सम्बोंधित करते हुए उन्हें विभिन्न दस्तावेजो किसकी कंहा क्या जरूरत रहती है बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने आधार कार्ड,पेन कार्ड,बैंक पासबुक सहित पूरे परिवार के दस्तावेजो को जांच कर उनमें कोई त्रुटि हो तो उन्हें सही करवाकर रखें ताकि जरूरत के समय पर हमें कोई परेशानी न हो। बैठक में केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हम केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ है क्योंकि यह सेना के हित मे नही है ।

हम सरकार से मांग करते है कि इस योजना बारे गहनता से पुनःसोचविचार कर इसे अच्छे तरीके से लागू करें।
बैठक में पेंशनरों ने पेंशन व अन्य दस्तावेजो सम्बन्धी आने वाली कई समस्याएं जिला अध्यक्ष के समक्ष रखी जिसपर संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष ने पेंशनरों को आने वाली समस्याओं के निपटारे के लिए हर सम्भव प्रयास कर हल करने का आस्वासन दिया।

इस बैठक में अर्की यूनिट अध्यक्ष पदम् देव ठाकुर,धर्मपुर यूनिट के सचिदानंद शर्मा,दिगल यूनिट के नरेश कुमार कौंडल,भराड़ीघाट यूनिट के पूर्व अध्यक्ष बी आर भाटिया सहित लगभग 150 पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने भाग लिया। अंत मे कुनिहार यूनिट ने कुनिहार से लाला सतीश मित्तल व बी एल स्कूल कुनिहार के अध्यक्ष गोपाल शर्मा का बैठक के सफल आयोजन में दिए सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

