ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले दो युवाओं को प्रदेश सचिव बनाया गया है। जिसमें हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के सचिव भीम सिंह ठाकुर व बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत को नई जिम्मेवारी मिली है ।
युवा कांग्रेस काप्रदेश सचिव बनाए जाने पर भीम सिंह ठाकुर व शशिकांत ने कहा कि वह अपने कर्तव्य व जिम्मेवारी का सही से इस्तेमाल करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी उसके लिए जमीनी स्तर पर युवाओं को युवा कांग्रेस के साथ जोड़ेंगे ।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्थानीय विधायक संजय अवस्थी,राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव प्रदीप सूर्या, युवा कांग्रेस प्रभारी अमरप्रीत लाली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्की इकाई अशोक भारद्वाज ,कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा का धन्यवाद किया जिनके विश्वास से उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है ।