ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– द मॉल ट्रांसपोर्ट सोसायटी ग्याना में गंभीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर सोसायटी सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया है। प्रारंभिक जांच, बैठकों तथा सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर वर्तमान प्रबन्धक समिति पर नियमविरुद्ध निर्णय लेने, वित्तीय अनियमितताएँ करने, भेदभावपूर्ण भुगतान व्यवस्था अपनाने तथा सदस्यों की आमदनी से जबरन 10 प्रतिशत कटौती करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

सदस्यों के अनुसार, नई सदस्यता एवं नई गाड़ियों पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ व्यक्तियों को टोकन व गाड़ी लगाने की अनुमति दी गई। इसके अलावा चाय-पानी आदि पर अनावश्यक खर्च, सोसायटी खाते से अनुदान राशि जारी करना, ऋण स्वीकृत करना, महंगे लैपटॉप की खरीद तथा डिमांड सिस्टम में बदलाव कर कुछ गाड़ियों को अनुचित लाभ पहुंचाने जैसे मामलों पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।
आरोप है कि दीपावली के समय सोसायटी खाते में लगभग 29 लाख रुपये उपलब्ध होने के बावजूद अधिकांश सदस्यों को भुगतान नहीं किया गया, जबकि केवल 37 सदस्यों को 10 प्रतिशत के माध्यम से लगभग 15 लाख रुपये का भुगतान किया गया। सोसायटी सदस्यों का यह भी कहना है कि उनके भाड़े से जबरन 10 प्रतिशत की कटौती की जा रही है। इस संबंध में एआरसीएस सोलन एवं सोसायटी कार्यालय को लिखित शिकायत देने के बावजूद कटौती बंद नहीं की गई।

इन सभी अनियमितताओं से आहत होकर चाखडू वार्ड से निर्विरोध चुने गए प्रबन्धक समिति सदस्य दयाराम ने सैद्धांतिक आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन अनियमितताओं में उनकी कोई भूमिका नहीं है तथा जिन व्यक्तियों के हस्ताक्षर व अनुमोदन इन निर्णयों में शामिल हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।
सोसायटी सदस्यों का कहना है कि प्रबन्धक समिति से संबंधित चुनाव याचिकाएँ उच्च न्यायालय में लंबित हैं, जिससे समिति द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की वैधता पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासक की नियुक्ति की मांग की गई है।

द मॉल ट्रांसपोर्ट सोसायटी ग्याना के पूर्व प्रधान नेकराम सहित दयाराम, कांशीराम, बलदेव राज, विक्रम व अन्य शिकायतकर्ता सदस्यों की प्रमुख मांगें हैं कि भाड़े से 10 प्रतिशत कटौती तत्काल बंद की जाए, अब तक काटी गई राशि का पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाए, बिना सहमति काटी गई राशि सदस्यों को वापस की जाए, सभी खर्चों, भुगतानों, टोकन, ट्रिप व डिमांड सिस्टम की निष्पक्ष जांच व ऑडिट करवाई जाए, दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा प्रशासक की तत्काल नियुक्ति की जाए।
सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते निष्पक्ष जांच एवं सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे द मॉल ट्रांसपोर्ट सोसायटी ग्याना को गंभीर आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ उसकी साख को भी भारी क्षति पहुंच सकती है।
बॉक्स में……
इस मामले को लेकर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन गिरीश नड्डा से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि द मॉल ट्रांसपोर्ट सोसायटी ग्याना से संबंधित कई शिकायतें उनके कार्यालय में प्राप्त हुई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सोसायटी के भीतर सदस्यों की आपसी अंतर्कलह सामने आ रही है, जिस कारण फिलहाल इन आरोपों की किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।

