ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे से बचाव के उपायों, उसके दुष्प्रभावों तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। विद्यालय के मीडिया प्रभारी चंद्रमणि महंत ने बताया कि कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में पुलिस चौकी सरली(अर्की) के चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल विवेकानंद उपस्थित रहे।

उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, गलत संगति से बचने और सजग रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों पर प्रकाश डालते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, यातायात संकेतों के पालन और तेज गति से वाहन न चलाने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर गणपति शिक्षा समिति कुनिहार के संस्थापक रोशन लाल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंकित कौंडल ने अपने संबोधन में कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए एक गंभीर खतरा है। इससे बचाव के लिए जागरूकता, आत्मसंयम और सही मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने भाग लिया।





