ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बवासी के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय ऑन-द-जॉब (कार्य आधारित) प्रशिक्षण प्राप्त किया। बवासी विद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर विषय के 15 छात्र-छात्राओं ने एचएफसीएल समूह में यह प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान उपप्रबंधक पूरन चंद एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को उद्योग के विभिन्न विभागों की जानकारी दी। इसमें गुणवत्ता आश्वासन, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट संयोजन, निरीक्षण प्रक्रिया तथा विद्युत नियंत्रण पैनल की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर माइंड लीडर्स लर्निंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक प्रशिक्षक अमित शर्मा एवं हिंदी की प्रवक्ता शची ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से छात्रों को वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त होता है, जो उनके करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होता है।




