ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत प्लानिया के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में बॉक्सिंग रिंग का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमलकांत ने बताया कि विद्यालय से हर वर्ष बॉक्सिंग खेल में खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विद्यालय प्रदेश के गिने-चुने ऐसे शिक्षण संस्थानों में शामिल है, जहां से उत्कृष्ट बॉक्सिंग खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।

विद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनता द्वारा विधायक संजय अवस्थी के समक्ष बॉक्सिंग रिंग निर्माण की मांग रखी गई थी, जिस पर विधायक द्वारा बजट का प्रावधान सुनिश्चित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या उपसना सूद, विद्यालय परिवार एवं स्कूल प्रबंधन समिति ने विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के विकास में स्थानीय विधायक का सहयोग सदैव मिलता रहा है।





