ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत दानोघाट के गांव कराड़ा में युवक मंडल कराड़ा द्वारा एकदिवसीय अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति खासा उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली।

प्रतियोगिता में नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व उन्होंने स्थानीय शिव मंदिर और मनसा माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्य अतिथि ने युवक मंडल कराड़ा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की सराहना करते हुए मंडल के अध्यक्ष सहित पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के साथ अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। साथ ही युवक मंडल द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की भी प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 11 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें क्रीड़ा भारती अर्की की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उपविजेता स्थान भी क्रीड़ा भारती अर्की की दूसरी टीम ने हासिल किया। फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

इस अवसर पर पंचायत सदस्य नेमचंद, सोहन लाल कोंडल, ग्राम पंचायत ग्याना से चमन लाल ठाकुर, कराड़ा गांव से तनुज शर्मा सहित स्थानीय निवासी मस्तराम, मनोज शर्मा, अजय गांधी, विशाल शर्मा, नंदलाल, युवक मंडल के प्रधान दीपक, चेतन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।




