ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- नए साल के अवसर पर डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए।
विद्यालय की प्रिंसिपल रीना पांटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ व हरा-भरा वातावरण बनाने का संदेश देना था। साथ ही विद्यार्थियों को पौधों के महत्व और उनकी देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गई।






प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सेवा कार्यों को भी विशेष महत्व दिया जाता है। इसी कड़ी में कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। यह सेवा कार्य मानवता की भलाई को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकगणों के साथ मिलकर भोजन की पैकिंग और वितरण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
