ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सरस्वती विद्या मंदिर अर्की में 31 दिसंबर 2025 को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह की मुख्य अतिथि राजपरिवार अर्की की पुत्रवधू एवं समाजसेविका मयुराक्षी सिंह रहीं।

उनके आगमन पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मस्तराम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, नशा मुक्ति और सकारात्मक सोच को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी भी आवश्यक है।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नशा मुक्ति पर आधारित नाटक, पहाड़ी लोक प्रस्तुति और राजस्थानी गीत विशेष आकर्षण रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी गई। विद्यालय के संरक्षक रामचंद्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए शिक्षा के साथ संस्कारों को जीवन में उतारने पर बल दिया।

मुख्य अतिथि मयूराक्षी सिंह ने विद्यालय के अनुशासित वातावरण की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह के अंत में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।



