नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर भी रहे विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहू खेल मैदान में नेहरू युवक मंडल राहू द्वारा आयोजित भद्रकाली क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि समाजसेवी संजय ठाकुर ने किया, जबकि नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्यातिथि संजय ठाकुर ने नेहरू युवक मंडल राहू को इस सराहनीय आयोजन के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है तथा नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने भविष्य में राहू खेल मैदान के विस्तार और विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

आयोजकों दीक्षित और देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 50 टीमें हिस्सा ले रही है और यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51,000 रुपये नकद राशि व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 31,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि शुल्क 3100 रुपये निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट के दौरान अम्पायर और स्कोरर की व्यवस्था क्लब की ओर से की गई है तथा खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का विशेष पुरस्कार भी रखा गया है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बातलेश्वर 11 और नमोल 11 के बीच खेला गया, जिसमें बातलेश्वर 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। नेहरू युवक मंडल राहू ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को “नशा नहीं, खेल चुनें” का संदेश देते हुए क्षेत्र के अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमियों से मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है। इस अवसर पर नेहरू युवक मंडल के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।




