ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में आज से अर्की खंड में “तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0” का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे विद्यालय, महाविद्यालय, आई.टी.आई., कार्यस्थल और गांव पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त बन सकें। डॉ. रस्तोगी ने बताया कि तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से युवाओं को बचाना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।

उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में सफल बनाएं। इस अवसर पर विजय कुमार शांडील, परामर्श विशेषज्ञ, एच.आई.वी. काउंसलिंग ने ड्रीम वर्ल्ड स्कूल बथालंग़ में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन शरीर के प्रत्येक अंग को नुकसान पहुंचाता है और इससे कैंसर, हृदय रोग तथा फेफड़ों की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि ड्रीम वर्ल्ड स्कूल भविष्य में भी तंबाकू मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

