ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- नगर पंचायत अर्की कार्यालय में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रदेशभर के सभी शहरों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सिटी मिशन मैनेजर पायल शर्मा, यूको बैंक प्रबंधक गरिमा वालिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अर्की प्रबंधक विशाल चंदेल और सामुदायिक संगठिका मंजू देवी उपस्थित रहे।

मेले में बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर के पथ विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इस योजना में पथ विक्रेता 15 हजार से 50 हजार रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण लेने वाले लाभार्थियों को सरकार की आठ अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा, जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना और मानधन योजना शामिल हैं।

आयोजकों ने बताया कि इच्छुक पथ विक्रेता नगर पंचायत कार्यालय में आकर अपनी प्रोफाइलिंग करवा सकते हैं ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।





