दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी दी कि पेंशनर इकाई की बैठक 8 सितम्बर को सामुदायिक भवन अर्की में खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में होगी।

वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में जिला प्रधान जयनन्द शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में कोषाधिकारी अर्की और यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक भी मौजूद रहेंगी, जो पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगी। बैठक में पेंशनरों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी।

प्रेस सचिव ने कहा कि जिन पेंशनरों ने अब तक अपना जीवित प्रमाणपत्र जमा नहीं करवाया है, वे 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से जमा करवा दें। ऐसा न करने पर उनकी पेंशन अस्थायी तौर पर बंद हो सकती है।



