दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- जिला शिमला के धामी क्षेत्र के लिए गर्व का अवसर है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय भज्याड़ जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी के अधीन है, की टीजीटी (नॉन मेडिकल) शिक्षिका मीना देवी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2025 का राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

मीना देवी ने अपने शिक्षण कार्यकाल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नवाचार पद्धतियों और डिजिटल लर्निंग के माध्यम से नई दिशा दी है। उनके प्रयासों से बच्चों की शैक्षिक प्रगति में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।

उनकी इस उपलब्धि से पूरे धामी क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार, विद्यार्थी और स्थानीय लोग इसे अपने लिए भी गर्व का विषय मान रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति, स्टाफ एवं अभिभावकों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मीना देवी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


