ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर अंबुजा प्रबंधन के खिलाफ किया शांति पूर्वक प्रदर्शन।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट में कार्यरत समस्त सोसाइटी के ट्रक ऑपरेटरों ने अम्बुजा कंपनी सीमेंट प्रबंधन के मुख्य गेट के सामने अपनी कुछ मांगों के चलते शनिवार को अम्बुजा प्रबंधन के खिलाफ शांतिपूर्वक नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया।यह रोष प्रदर्शन ट्रक ऑपरेटर राम कृष्ण बंसल के नेतृत्व में हुआ।ट्रक ऑपरेटर नीलम भारद्वाज व अमर चंद गजपति ने बताया कि ट्रक ऑपरेटरों को आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।अम्बुजा प्रबंधन द्वारा ट्रक ऑपरेटरों की गाड़ियों को समय रहते न लोड किया जा रहा है न ही समय पर खाली किया जा रहा है जिससे ऑपरेटरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि सीमेंट प्रबंधन दाड़लाघाट व नालागढ़ सहित अन्य किसी सीमेंट प्लांट में ट्रक ऑपरेटरों का कार्य कम किया जा रहा है जो कि यहां के ट्रक ऑपरेटर्स के साथ नाइंसाफी है।उन्होंने कहा कि इस तरह से ट्रक ऑपरेटरों का कार्य कम करके ऑपरेटर्स को नुकसान हो रहा है।उन्होंने बताया कि अगर उपरोक्त इन मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में परिणाम गम्भीर हो सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी सीमेंट प्रबंधन की होगी।उन्होंने बताया कि अम्बुजा सीमेंट कंपनी को चालकों और ट्रक मालिकों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ बन्द करने के लिए चेताया गया है।समस्त ट्रक ऑपरेटर्स ने फैसला लिया है कि आठ फरवरी 2022 को अम्बुजा सीमेंट प्रबंधन के साथ इन मुद्दों के ऊपर बात की जायेगी अगर इन मुद्दों का हल कंपनी प्रबंधन के द्वारा नहीं निकाला गया तो मजबूरन ऑपरेटरों,चालकों के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।इस अवसर पर राम कृष्ण बंसल,नरेश शर्मा,जगू शर्मा,जगदीश,वीरेंद्र, विजेंद्र,हरीश भारद्वाज, बलदेव,सुमन,नीलम भारद्वाज,अमर चंद गजपति,डिंपू,राजीव,भीम सिंह सहित विभिन्न सोसायटी के ट्रक ऑपरेटर व चालक मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page